• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Validity extended to May 3 for prepaid consumers
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 अप्रैल 2020 (00:42 IST)

दूरसंचार कंपनियों ने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए वैधता 3 मई तक बढ़ाई

दूरसंचार कंपनियों ने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए वैधता 3 मई तक बढ़ाई - Validity extended to May 3 for prepaid consumers
नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनियों ने कोरोना वायरस (Corona virus) महामारी की रोकथाम के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन (बंद) को देखते हुए प्रीपेड उपभोक्ताओं की वैधता 3 मई तक बढ़ा दी है। अब यदि प्रीपेड उपभोक्ता रिचार्ज नहीं कर पाते हों तब भी 3 मई तक उनके कनेक्शन की वैधता बरकरार रहेगी।

भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा, कई उपभोक्ता डिजिटल चैनलों के अतिरिक्त कंपनी के द्वारा एटीएम, डाकघरों, किराना दुकानों तथा दवा दुकानों में की गई व्यवस्था से रिचार्ज करा चुके हैं। हालांकि अभी भी करीब 3 करोड़ उपभोक्ता लॉकडाउन के कारण रिचार्ज नहीं करा पाए हैं। अब इनकी भी वैधता तीन मई तक बनी रहेगी।

वोडाफोन आइडिया के विपणन निदेशक अवनीश खोसला ने अलग से एक बयान में बताया, लॉकडाउन की बढ़ी अवधि में भी उपभोक्ता जुड़े रहें, यह सुनिश्चित करने के लिए हमने नौ करोड़ उपभोक्ताओं के लिए इनकमिंग सेवा तीन मई तक बढ़ा रहे हैं।

रिलायंस जिओ ने भी एक बयान में कहा कि उसके उपभोक्ताओं को लॉकडाउन के दौरान इनकमिंग की सुविधा मिलती रहेगी। कंपनी ने कहा, अधिकांश रिचार्ज आउटलेट 20 अप्रैल के बाद से खुल जाएंगे।

 कंपनी ने कहा, जो उपभोक्ता रिचार्ज नहीं करा पाए हैं, उन्हें लॉकडाउन के समाप्त होने तक इनकमिंग सुविधा मिलती रहेगी।तीनों कंपनियों ने किसी अन्य उपभोक्ता का रिचार्ज करने पर कमीशन की सुविधा देने की भी घोषणा की है।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
भारत में Corona संक्रमण के मामले 14,000 के करीब, गुजरात 1000 का आंकड़ा पार करने वाला छठा राज्य