शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. US Secretary of State Mike Pompeo quarantined
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 दिसंबर 2020 (00:34 IST)

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो हुए क्वारंटीन, कोरोना पॉजिटिव शख्स के संपर्क में आए थे

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो हुए क्वारंटीन, कोरोना पॉजिटिव शख्स के संपर्क में आए थे - US Secretary of State Mike Pompeo quarantined
वॉशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि विदेश मंत्री माइक पोम्पियो कोरोनावायरस से संक्रमित एक व्यक्ति के संपर्क में आए थे जिसके बाद से वे क्वारंटाइन में हैं। मंत्रालय की ओर से कहा गया कि पोम्पियो की जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन उन्हें चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया है।
मंत्रालय ने उस संक्रमित व्यक्ति की पहचान का खुलासा नहीं किया है जिसके संपर्क में पोम्पियो आए थे। मंत्रालय ने कहा कि विदेश मंत्री पोम्पियो कोविड संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। उनकी जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। सीडीसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार वे क्वारंटाइन में रहेंगे। (भाषा)