मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Unlock-4 :Schools from 9th to 12th should be opened in Madhya Pradesh from today
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: सोमवार, 21 सितम्बर 2020 (09:25 IST)

Unlock-4 में आज से मध्यप्रदेश में खुले 9वीं से 12वीं तक के स्कूल,आयोजनों में 100 लोगों के शामिल होने की छूट

भोपाल कलेक्टर ने जारी की नई गाइडलाइंस, रात 8 बजे तक ही खुलेंगे बाजार

Unlock-4 में आज से मध्यप्रदेश में खुले 9वीं से 12वीं तक के स्कूल,आयोजनों में 100 लोगों के शामिल होने की छूट - Unlock-4 :Schools from 9th to 12th should be opened in Madhya Pradesh from today
भोपाल। मध्यप्रदेश में आज से अनलॉक-4 में कई और प्रकार की रियायतें मिलना शुरु हो जाएगी। करीब छह महीने के लंबे समय बाद आज से 9 वीं से 12 वीं तक के स्कूल अंशिक रूप से खोल दिए गए है जहां स्टूडेंट माता-पिता की सहमति के लिखित पत्र के बाद मार्गदर्शन लेने के लिए आज सकेंगे। स्कूलों में कोरोना से बचाव के लिए कई प्रकार की गाइडलाइंस जारी की गई है। 
इसके साथ अनलॉक-4 में आज से सामाजिक,सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में 100 से कम व्यक्तियों के आयोजन किए जा सकेंगे। वहीं थियेटर,सिनेमा हॉल और स्विमिंग पूल बंद रहेंगे।  
 
भोपाल में नई गाइडलाइंस-भोपाल में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और गृह विभाग की नई गाइडलाइन के बाद भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने अनलॉक-4 में धारा-144 के प्रयोग करते हुए नए आदेश जारी किए है।   
1-सभी स्कूल कॉलेज शिक्षण एवं कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे ।
2-ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग की अनुमति रहेगी एवं इस हेतु अधिकतम 50 प्रतिशत शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ को निर्धारित एसओपी का पालन करने की शर्तों पर स्कूलों में प्रवेश की अनुमति रहेगी।   
3- नवमी कक्षा से ऊपर की कक्षा के आंशिक संचालन के संबंध में राज्य शासन के संबंधित विभागों द्वारा जारी sop दिशा निर्देशानुसार उल्लेखित गतिविधियों के संचालन की अनुमति रहेगी ।
4-समस्त सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल,एंटरटेनमेंट पार्क एवं थिएटर बंद रहेंगे ।
5-सामाजिक, सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में 100 से कम व्यक्तियों के आयोजन किए जा सकेंगे तथा इसके लिए आयोजक को संबंधित एसडीएम /कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से पूर्व अनुमति प्राप्त करना आवश्यक होगा।
6-विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर  नवरात्रि में स्थापित की जाने वाली प्रतिमा की ऊंचाई अधिकतम 6  फिट से अधिक नहीं होगी तथा पंडाल का साइज 10×10 फीट अधिकतम होगा।
7-कोविड संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए किसी भी धार्मिक, सामाजिक आयोजन के लिए चल समारोह निकालने की अनुमति नहीं होगी साथ ही गरबा के आयोजन नहीं होंगे।
8-मूर्ति विसर्जन के लिए 10 से अधिक व्यक्तियों के समूह को अनुमति नहीं होगी इसके लिए संबंधित आयोजकों को एसडीएम से लिखित अनुमति लेना जरूरी होगा।
9-बाजार और दुकानें रात आठ बजे तक ही खुल सकेंगे। केमिस्ट, रेस्तरां, भोजनालय,राशन एवं खानपान से संबंधित दुकाने 8:00 बजे के बाद भी अपने निर्धारित समय तक खुली रह सकती हैं। 
10-रात्रि 10:30 बजे से सुबह 6:00 बजे तक केवल मेडिकल इमरजेंसी अथवा अति आवश्यक कार्य हेतु ही आवागमन की अनुमति रहेगी। 
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : देश में 24 घंटे में 87000 नए मरीज, अब तक 44 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से हुए स्वस्थ