मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. One day session of Madhya Pradesh Legislative Assembly today
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: सोमवार, 21 सितम्बर 2020 (08:20 IST)

कोरोनाकाल में आज एक दिन का विधानसभा सत्र,सदन में चुनिंदा 61 मंत्री और विधायक रहेंगे मौजूद

पहली बार वर्चुअल तरीके से सदन की कार्यवाही में भाग लेंगे सदस्य

कोरोनाकाल में आज एक दिन का विधानसभा सत्र,सदन में चुनिंदा 61 मंत्री और विधायक रहेंगे मौजूद - One day session of Madhya Pradesh Legislative Assembly today
भोपाल। कोरोनाकाल में आज मध्यप्रदेश विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र होने जा रहा है।कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते एक दिवसीय इस सत्र में केवल 61 सदस्यों को शामिल होने की अनुमति दी गई है,वहीं अन्य सदस्य वर्चुअल तरीके से विधानसभा की कार्यवाही में शामिल हो सकेंगे। 
 
विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह के मुताबिक विधायक जिलों में एनआईसी के माध्यम से सत्र की कार्यवाही में शामिल हो सकेंगे इसके लिए विधानसभा में बड़ी स्क्रीन लगाई गई है। सत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत 17 मंत्री,15 भाजपा विधायक,नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ समेत कांग्रेस के 22 विधायक और सपा,बसपा सहित निर्दलीय चार विधायक शामिल होंगे।
 
कोरोना की चपेट में आ चुके माननीय- मध्यप्रदेश में अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत 44 मंत्री और विधायक कोरोना की चपेट में आ चुके है। आज जब एक दिन का सत्र हो रहा है तब कैबिनेट मंत्री एंदल सिंह कंषाना और विजय शाह कोरोना संक्रमण के चलते आइसोलेट है। वहीं भाजपा विधायक दिव्यराज सिंह,यशपाल सिंह सिसौदिया,डॉक्टर योगेश पंडाग्रे, कांग्रेस विधायक सुजीत चौधरी, भी कोरोना के चलते क्वारेंटाइन है। 
 
मध्यप्रदेश विधानसभा का मौजूदा सदस्य संख्या 202 में से अब तक करीब 22 फीसदी सदस्य कोरोना संक्रमित हो चुके है। अब तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कैबिनेट के कई मंत्री कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। कोरोना की चपेट में आने वाले कैबिनेट मंत्रियों में तुलसी सिलावट,विश्वास सारंग,अरविंद भदौरिया,मोहन यादव,गोपाल भार्गव,विजयशाह,रामखेलावन पटेल,प्रभुराम चौधरी,एंदल सिंह कंसाना कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।
 
इसके साथ ही पूर्व मंत्री पीसी शर्मा,तरुण भनोट, पूर्व विधानसभा स्पीकर एनपी प्रजापति, बसपा विधायक रामबाई, विधायक धरम सिंह सरयाम. विधायक केपी त्रिपाठी, विधायक बाबू सिंह जांडेल और विधायक ब्रह्मा भालवी भी पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव हो चुके है। वहीं कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी का फिछले दिनों निधन हो चुका है।
 
ये भी पढ़ें
Unlock 4 : देश के 10 राज्यों में आज से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, चलेंगी 40 क्लोन ट्रेनें