शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. UK approves use of AstraZeneca Vaccine
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 दिसंबर 2020 (15:34 IST)

COVID-19 : ब्रिटेन में AstraZeneca Vaccine के इस्तेमाल की मंजूरी

COVID-19 : ब्रिटेन में AstraZeneca Vaccine के इस्तेमाल की मंजूरी - UK approves use of AstraZeneca Vaccine
लंदन। ब्रिटेन ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की ओर से विकसित एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। ब्रिटेन में एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की पहली खेप की आपूर्ति पहले ही हो चुकी है तथा यहां की फैक्ट्रियों में और वैक्सीन बनाए जाएंगे।

ब्रिटेन के मेडिसीन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट रेगुलेटरी अथॉरिटी (एमएचआरए) ने यह मंजूरी दी है। एमएचआरए के इस कदम से कोरोनावायरस (Coronavirus) के रोकथाम में मदद मिलेगी और उन हजारों उम्रदराज लोगों को वैक्सीन की खुराक सुलभ होंगे, जिन्हें इसकी सर्वाधिक जरुरत है।

एमएचआरए का मानना है कि एस्ट्राजेनेका का संग्रहण अन्य वैक्सीन की तुलना में अधिक सुविधाजनक है तथा इसे केवल 2-8 सेल्सियस तापमान में सुरक्षित रखा जा सकता है, जिससे इसके परिवहन में आसानी होगी।

एमएचआरए के मुताबिक ब्रिटेन में एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की पहली खेप की आपूर्ति पहले ही हो चुकी है तथा यहां की फैक्ट्रियों में और वैक्सीन बनाए जाएंगे। इसके अलावा एक करोड़ खुराक के ऑर्डर दिए जा चुके हैं, जिनमें 40 लाख खुराक अगले कुछ दिनों में उपलब्ध हो जाएगी।(वार्ता) 
ये भी पढ़ें
Flashback 2020 : राजस्थान में कोराना, सियासी संकट, चुनाव तथा अन्य घटनाओं से भरा रहा साल 2020