रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. TV actors are struggling with financial and mental problems
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 मई 2020 (20:42 IST)

Lockdown : आर्थिक और मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं टीवी कलाकार

Lockdown : आर्थिक और मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं टीवी कलाकार - TV actors are struggling with financial and mental problems
मुंबई। 2 महीनों से देश में चल रहे लॉकडाउन के प्रभाव से टेलीविजन कलाकार भी नहीं बच पाए हैं। कई आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो कुछ अवसाद और आत्महत्या के विचार आने जैसी मानसिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं क्योंकि बकाया राशि मिलने के लिए इंतजार इस उद्योग में 90 दिन के भीतर भुगतान करने के नियम से भी आगे बढ़ चला है और शूटिंग भी रोक दी गई है या रद्द कर दी गई है।

टेलीविजन अभिनेता ज़ान खान ने कहा, मैं हम सभी के लिए बहुत डरा हुआ हूं।अपने और अपने साथियों के लिए उनका यह डर ग्लैमर इंडस्ट्री की कड़वी सच्चाई को उजागर करता है। उनकी इस चिंता से कई अभिनेताओं ने सहमति जताई। टीवी सीरियलों को चलाने के लिए इन कलाकारों को दिन में 12-15 घंटे काम करना पड़ता है।

मनोरंजन जगत में 90 दिन में भुगतान का नियम हमेशा से कठिन रहा है लेकिन 25 मार्च से चले आ रहे इस लॉकडाउन के कारण बिना आमदनी के मुंबई जैसे महंगे शहर में किश्तें, किराया, भोजन आदि के खर्चें उठाना नामुमकिन सा हो गया है।

इन कलाकारों की चिंता तब और बढ़ गई, जब 15 मई को 'आदत से मजबूर' के अभिनेता मनमीत ग्रेवाल ने अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनके दोस्त और निर्माता मनजीत सिंह राजपूत ने बताया था कि 32 वर्षीय अभिनेता आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और अवसाद में भी था।
जान ने कहा कि उनके शो 'हमारी बहू सिल्‍क' के एक साथी अभिनेता ने भी बकाया वेतन ना मिलने के कारण आत्महत्या करने की सोची। जी टीवी के इस शो के कलाकारों और अन्य कर्मचारियों ने कहा कि वे लगभग एक साल से अपना बकाया पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
Lockdown के चलते बिखरे सपने, अनिश्चित भविष्य के बीच बिहार लौट रहे प्रवासी मजदूर