बुधवार, 25 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. truth behind increasing number of Corona patients in Indore?
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 अप्रैल 2020 (16:46 IST)

इंदौर में Corona मरीजों की बढ़ती संख्या का सच?

इंदौर में Corona मरीजों की बढ़ती संख्या का सच? - truth behind increasing number of Corona patients in Indore?
देश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित शहरों में शुमार इंदौर में पीड़ित मरीजों की बढ़ती संख्या के पीछे कई तरह के  कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच इंदौर में वायरस को वुहान जैसा होने का अंदेशा जताए जाने पर एमजीएम मेडिकल  कॉलेज की डीन ज्योति बिंदल का नया बयान सामने आया है।
 
सोशल मीडिया पर आए बयान में डॉक्टर ज्योति बिंदल ने इंदौर में कोरोना वायरस के चलते होने वाली मौतों के पीछे किसी और तरह के घातक कोरोना वायरस और उसके लक्षणों के होने से साफ इंकार कर दिया। इससे जुड़े सवाल पर वे साफ कहती हैं कि वे ऐसा नहीं मानती हैं कि इंदौर का कोरोना वायरस कोई घातक है।
 
उन्होंने कहा कि इंदौर में जो मरीज आ रहे हैं, वे काफी देरी से अस्पताल आ रहे हैं और वे अन्य बीमारियों जैसे 
डायबिटीज और हाइपरटेंशन से पीड़ित हैं। वे कहती हैं कि माना जा रहा है कि पूरे विश्व में कोरोना वायरस के अलग-अलग जींस है और इसको लेकर सभी देशों में स्टडी चल रही है। 
 
डॉक्टर ज्योति बिंदल ने कहा कि पूरे विश्व में पाया गया है कि कोरोना वायरस के अलग-अलग जींस है और जिनके स्ट्रैंस अलग-अलग है।

एनआईवी पुणे में अलग-अलग जगह के कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सैंपल लेकर कि उनके स्ट्रैंस की स्टडी की जानी है, इसमें अलग-अलग जगहों जैसे इंदौर और भोपाल के सैंपल भेजे जाएंगे। इस स्टडी से वैक्सीन बनाने में मदद मिलेगी।