बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Those going on Haj next year will have to show the Corona Negative Report
Written By
Last Modified: शनिवार, 7 नवंबर 2020 (19:42 IST)

अगले साल हज पर जाने वालों को दिखानी होगी Corona नेगेटिव रिपोर्ट

अगले साल हज पर जाने वालों को दिखानी होगी Corona नेगेटिव रिपोर्ट - Those going on Haj next year will have to show the Corona Negative Report
मुंबई। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि साल 2021 में हज पर जाने वाले यात्रियों के पास अपनी यात्रा से 72 घंटे पहले कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित नहीं होने की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट होना अनिवार्य होगा।

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नकवी ने हज कमेटी और अन्य हितधारकों के साथ बैठक के बाद कहा कि हजयात्रा 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है। उन्होंने कहा, आवेदक ऑनलाइन, ऑफलाइन या हज मोबाइल ऐप के जरिए आवेदन कर सकते हैं। सभी यात्रियों को कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं होने की पुष्टि करने वाली आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पेश करनी होगी।

यह जांच सऊदी अरब जाने वाले विमान में सवार होने से 72 घंटे पहले की होनी चाहिए। नकवी ने कहा कि कोविड-19 हालात और एयर इंडिया तथा अन्य एजेंसियों से मिली प्रतिपुष्टि के मद्देनजर हज रवानगी केन्द्रों की संख्या घटाकर 10 कर दी गई है। इससे पहले तक देशभर में ऐसे 21 केन्द्र हुआ करते थे।

उन्होंने कहा कि 10 रवानगी केन्द्र अहमदाबाद, बेंगलेरु, कोच्चि, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और श्रीनगर हैं। नकवी ने कहा कि महिलाओं द्वारा बिना मेहरम (पुरुष साथी) श्रेणी के तहत हजयात्रा के लिए 2020 में किया गया आवेदन 2021 में भी वैध है। इसके अलावा इस श्रेणी में नए आवेदन भी स्वीकार किए जाएंगे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Bihar Exit poll results: बिहार में कांटे का मुकाबला, सत्ता को लेकर सस्पेंस