मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Target of one lakh corona investigation in Bihar
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 अगस्त 2020 (02:03 IST)

Bihar Coronavirus Update : बिहार में एक लाख कोरोना जांच का लक्ष्य, 4071 मिले नए पॉजिटिव

Bihar Coronavirus Update : बिहार में एक लाख कोरोना जांच का लक्ष्य, 4071 मिले नए पॉजिटिव - Target of one lakh corona investigation in Bihar
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सैंपल जांच की संख्या में हुई अप्रत्याशित वृद्धि का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार ने अब प्रतिदिन 1 लाख जांच किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण आरटीपीसीआर टेस्ट बढ़ाए जाने की जरूरत है। इसी बीच राज्य में 24 घंटों के दौरान 4071 नए मामले सामने आए और 15 लोगों की मौत हो गई।
 
राज्य में संक्रमितों की संख्या 86812 : राज्य में 4071 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 86812 हो गई। पटना जिले में सर्वाधिक 552 पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद बेगूसराय में 225, पूर्वी चंपारण में 208, भागलपुर में 195, गया में 172, कटिहार में 164, बक्सर में 162, मधुबनी में 143, मुजफ्फरपुर में 124, अररिया में 123, रोहतास में 121, पूर्णिया में 119, समस्तीपुर में 117, पश्चिम चंपारण में 112, सारण में 106 और वैशाली में 103 लोग संक्रमण का शिकार हुए हैं।
 
अन्य जिलों का हाल : नालंदा जिले में 98, सीवान में 94, सहरसा में 91, किशनगंज और मुंगेर में 83-83, भोजपुर में 78, सुपौल में 76, लखीसराय में 75, मधेपुरा में 73, गोपालगंज में 72, औरंगाबाद और सीतामढ़ी में 64-64, जहानाबाद में 57, शेखपुरा में 46, खगड़िया में 44, नवादा में 40, बांका में 39, दरभंगा और जमुई में 36-36, अरवल में 34, शिवहर में 22 तथा कैमूर में 16 संक्रमित पाए जाने की पुष्टि हुई है।
 
एक्टिव मामलों की संख्या 29307 : बिहार में  कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 29307 है। राज्य में पिछले चौबीस घंटे के दौरान 83314 सैंपल की जांच की गई। इनमें से 4071 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए, जिससे अबतक संक्रमण का शिकार हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 86812 हो गई है। राज्य में अबतक 11 लाख 80 हजार 566 सैंपल की जांच की जा चुकी है।
 
24 लाख 45 हजार रुपए का जुर्माना वसूला : पिछले 24 घंटे के दौरान लॉकडाउन के प्रावधानों का उल्लंघन करने के मामले में तीन कांड दर्ज किया गया है और 18 व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है। इस दौरान 894 वाहन जब्त किए गए हैं और 24 लाख 45 हजार रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है।1 अगस्त से अब तक कुल 40 केस दर्ज करके 56 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 7027 वाहन जब्त किए गए हैं और 1 करोड़ 99 लाख हजार रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है।
 
मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर कार्रवाई : सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 6635 व्यक्तियों से तीन लाख 32 हजार रुपए जुर्माने के रूप में वसूल किए गए हैं।1 अगस्त से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 55523 व्यक्तियों से 27 लाख 76 हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई है। 
ये भी पढ़ें
न्यूज़ीलैंड में Corona के कारण फिर से लगाया गया लॉकडाउन