शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. So far 358 cases of Omicron have been reported in India
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021 (18:03 IST)

देश में अब तक आए Omicron के 358 मामले, दुनिया में चल रही Corona की चौथी लहर

देश में अब तक आए Omicron के 358 मामले, दुनिया में चल रही Corona की चौथी लहर - So far 358 cases of Omicron have been reported in India
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में 17 राज्यों में अब तक 358 ओमिक्रॉन के मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से 114 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, जबकि 244 मरीजों का इलाज इस समय चल रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश की 89 फीसदी वयस्क आबादी को वैक्सीन की कम से कम एक डोज मिल गई है। 61 फीसदी वयस्क आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज मिल गई है। इस समय देश के 17 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में 358 ओमिक्रॉन मामले दर्ज़ किए गए हैं। इनमें से 114 मामले ठीक हो चुके हैं। 
 
183 ओमिक्रॉन मामलों का विश्लेषण किया गया है जिसमें से 121 ने विदेश की यात्रा की थी। 44 विदेश नहीं गए थे, परंतु ज्यादातर के कॉन्टैक्ट ने विदेश यात्रा की थी। 183 में से 87 लोगों ने कोविड की दोनों डोज ली थी। 3 लोगों ने तीन डोज लगवाई हुई थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है और हमने भी अपने देश में देखा है कि जो ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल हमने कोविड और डेल्टा के लिए अपनाए थे, वो ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल ऑमिक्रोन पर भी प्रभावी होंगे। 
अब तक विश्व के 108 देशों में 1,51,000 से ज्यादा ऑमिक्रॉन के मामले दर्ज़ किए गए हैं। देश में 20 ज़िले ऐसे हैं, जहां केस पॉजिटिविटी रेट 5-10 फीसदी है। इनमें से 9 केरल में और 8 मिजोरम में हैं। 2 ज़िले ऐसे हैं जहां केस पॉजिटिविटी 10 फीसदी से ज्यादा है, ये 2 ज़िले मिजोरम में हैं। विश्व में केस पॉजिटिविटी रेट 6 फीसदी से ज्यादा है। भारत में केस पॉजिटिविटी 5.3 फीसदी है। 
पिछले 2 सप्ताह में भारत में केस पॉजिटिविटी 0.6 फीसदी है। यूरोप, अफ्रीका और नॉर्थ अमेरिका में कोविड मामले लगातार बढ़ रहे हैं। भारत में पिछले 2 सप्ताह से प्रतिदिन नए मामले लगभग 7000 हैं। विश्व में वर्तमान में चौथी बार कोविड मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। कोविड मामले फिर से पीक (एक दिन में सबसे ज्यादा मामले) छू रहे हैं। 23 दिसंबर को पूरे विश्व में एक दिन में 9,64,000 मामले दर्ज़ किए गए हैं। 
ये भी पढ़ें
अब Delmicron का खतरा, डेल्टा और ओमिक्रॉन से बना नया वैरिएंट