शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Senior PIB officer Corona infected
Written By
Last Updated : सोमवार, 8 जून 2020 (02:15 IST)

PIB के प्रधान महानिदेशक कोरोना संक्रमित, नेशनल मीडिया सेंटर बंद

PIB के प्रधान महानिदेशक कोरोना संक्रमित, नेशनल मीडिया सेंटर बंद - Senior PIB officer Corona infected
नई दिल्ली। पत्र सूचना कार्यालय (PIB) के प्रधान महानिदेशक केएस धतवालिया कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि धतवालिया को शाम 7 बजे एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। ट्रॉमा सेंटर में विशेष रूप से कोविड-19 के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। हालांकि, उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
 
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रीय मीडिया केंद्र (एनएमसी) को बंद कर दिया गया है, जहां धतवालिया का कार्यालय है और सोमवार को भी यह बंद रहेगा क्योंकि पूरी इमारत को संक्रमणमुक्त किया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि मंगलवार को भी एनएमसी बंद रहने की संभावना है क्योंकि तय नियमों के मुताबिक संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।
 
सूत्रों ने कहा कि एनएमसी के पूरी तरह संक्रमणमुक्त होने और इसके दोबारा खुलने तक प्रेस कॉफ्रेंस समेत पीआईबी की सभी गतिविधियां शास्त्री भवन में आयोजित होंगी।
 
धतवालिया ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रकाश जावड़ेकर के साथ मंच साझा किया था, जब उन्होंने मंत्रिमंडल के फैसलों के बारे में मीडिया को जानकारी दी थी।
 
सनद रहे कि कोरोना संक्रमण के कारण देश की राष्ट्रीय राजधानी बुरी तरह से प्रभावित हुई है। रविवार को अंतिम समाचार मिलने तक दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 28,936 पर पहुंच चुकी थी, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 812 हो गई।
 
दिल्ली सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक शहर में कोविड-19 के 17,125 मरीज इलाजरत हैं, जबकि 10,999 लोग या तो संक्रमण मुक्त हो गए हैं, या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।
 
दिल्ली में शनिवार को संक्रमण के 1,320 नए मामले सामने आए थे। शहर में किसी एक दिन में सर्वाधिक मामले 3 जून को सामने आए थे और यह संख्या 1,513 थी।