रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. china reports 11 new coronavirus cases
Written By
Last Modified: रविवार, 7 जून 2020 (18:42 IST)

चीन में फिर पैर पसार रहा है कोरोना, सामने आए 11 नए मामले

China
बीजिंग। चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 5 मामले बिना लक्षण वाले संक्रमण के हैं। इसी के साथ देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 83,036 पर पहुंच गए हैं।
 
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने शनिवार को कहा कि संक्रमण से किसी की मौत की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
 
आयोग ने कहा कि संक्रमण के 6 पुष्ट मामले और पांच बिना लक्षण वाले मामले सामने आए हैं। एनएचसी ने कहा कि बिना लक्षण वाले संक्रमण के 236 मामलों से में से 154 मामले अकेले वुहान से हैं और सभी चिकित्सकीय निगरानी में है। शनिवार को देश में संक्रमण के पुष्ट मामले बढ़कर 83,036 हो गए हैं और 70 लोगों का इलाज चल रहा है।
 
इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए 78,332 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं, संक्रमण से 4,634 लोगों की मौत हो चुकी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इंदौर में कोरोना समीक्षा के बाद शहीदों के परिवारजनों एवं कोरोना योद्धाओं से भी मिलेंगे