बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Scientists discovered cardiac damage in Corona patients
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020 (17:51 IST)

वैज्ञानिकों ने की Corona मरीजों में हृदय संबंधी नुकसान की खोज

वैज्ञानिकों ने की Corona मरीजों में हृदय संबंधी नुकसान की खोज - Scientists discovered cardiac damage in Corona patients
न्यूयॉर्क। वैज्ञानिकों ने कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीजों की हृदय की मांसपेशियों में 3 प्रकार की क्षति की पहचान की है, जिनका संबंध प्राणघातक खून के थक्कों और हृदयाघात से है। शोध के निष्कर्षों के जरिए संवेदनशील लोगों की बेहतर निगरानी संभव हो सकेगी।

अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी के जर्नल में प्रकाशित शोध के मुताबिक, हृदय की इन असामान्य परिस्थितियों का संबंध अस्पतालों में भर्ती कोविड-19 के मरीजों की जान जाने के अत्यधिक जोखिम से जुड़ा है।

अमेरिका में माउंट सिनाई अस्पताल के शोधकर्ताओं समेत अन्य शोधकर्ताओं का मानना है कि इस शोध से चिकित्सकों को कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों में हृदय संबंधी क्षति के बारे में बेहतर जानकारी मिल सकेगी। इस तरह वे जल्द पता लगा सकेंगे कि किन मरीजों को जोखिम अधिक है और कौनसा उपचार कारगर होगा।

इस शोध में वैज्ञानिकों ने टोपोनिन नाम के प्रोटीन का स्तर देखा। इस प्रोटीन का स्राव हृदय की मांसपेशी में क्षति पहुंचने पर होता है। इसमें इकोकार्डियोग्राम से हृदय में असामान्यता भी देखी गई।

शोध में वैज्ञानिकों ने कोविड-19 से पीड़ित 305 मरीजों के हृदय का स्कैन देखा। इन मरीजों की औसत आयु 63 वर्ष थी। इनमें से 190 मरीजों के हृदय की कोशिकाओं में क्षति के लक्षण मिले।(भाषा)
ये भी पढ़ें
मंदी में ई-कॉमर्स कंपनियों की बल्ले-बल्ले, त्योहारी सेल के पहले 7 दिन में बेचा 4 अरब डॉलर का सामान