गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona virus
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 अक्टूबर 2020 (16:02 IST)

Coronavirus: डब्‍लूएचओ ने कहा, कुछ देश महामारी की रडार पर!

Coronavirus: डब्‍लूएचओ ने कहा, कुछ देश महामारी की रडार पर! - Corona virus
विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस ने कहा कि कई देशों में अब कोरोनोवायरस संक्रमण में तेजी देखी जा रही है। कुछ देश खतरनाक रास्ते पर हैं, जहां स्वास्थ्य सेवाओं के कोलेप्स होन की आशंका है।

डब्लूएचओ ने कहा है कि दुनिया अब कोविड-19 महामारी में एक नाजुक मोड़ पर है और कुछ देश खतरनाक रास्ते पर हैं, जहां स्वास्थ्य सेवाओं के कोलेप्स होन की आशंका है।

डब्लूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम ने शुक्रवार को एक न्यूज कॉन्फ्रेंस में कहा हम कोविड-19 महामारी में एक नाजुक मोड़ पर हैं, विशेष रूप से उत्तरी गोलार्ध में, अगले कुछ महीने बहुत टफ होने वाले हैं और कुछ देश खतरनाक ट्रैक पर हैं

टेड्रोस ने कहा कि हम नेताओं से तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध करते हैं, ताकि भविष्य में होने वाली मौतों को रोका जा सके, आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं को कोलेप्स होने से बचाया जा सके और स्कूलों को फिर से बंद नहीं करना पड़े। जैसा कि मैंने फरवरी में कहा था और मैं आज इसे दोहरा रहा हूं, यह एक ड्रिल नहीं है’

टेड्रोस ने कहा कि बहुत से देश अब संक्रमण में तेजी देखी जा रही है। अब अस्पतालों और आईसीयू में फूल हो रहे हैं या कैपिसिटी से ऊपर चल रहे हैं और अभी अक्टूबर का ही महीना आया है।

डब्लूएचओ प्रमुख ने कहा कि देशों को वायरस के स्प्रीड को जल्दी से सीमित करने के लिए एक्शन लेना चाहिए। वायरस की टेस्टिंग में इप्रमूवमेंट करके, संक्रमितों के कॉन्टेक्ट को ट्रैस करके और वायरस स्प्रीड की रिस्क वाले लोगों को आइसोलेट करने से देश लॉकडाउन से बच पायेंगे।
ये भी पढ़ें
क्या है लोन मोरेटोरियम? मोदी सरकार के फैसले से किसकी मनेगी दिवाली