शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Schools of classes 1 to 9 reopen in Gujarat
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 फ़रवरी 2022 (14:54 IST)

Gujarat : कोरोना के प्रकोप में कमी के बाद कक्षा 1 से 9 तक के स्कूल पुन: प्रारंभ

Gujarat   : कोरोना के प्रकोप में कमी के बाद कक्षा 1 से 9 तक के स्कूल पुन: प्रारंभ - Schools of classes 1 to 9 reopen in Gujarat
अहमदाबाद। गुजरात में कोविड-19 के मामलों में कमी के मद्देनजर सोमवार से कक्षा 1 से 9 के स्कूल खोल दिए गए। राज्य में महामारी के कारण 8 जनवरी से कक्षा 1 से 9 तक के स्कूल बंद थे लेकिन 10वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल बंद नहीं थे।

 
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार रविवार को राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के 3,897 नए मामले सामने आए थे। सोमवार को स्कूल खुलने के साथ ही बच्चों में खुशी और उत्साह देखने को मिला। उन्हें मास्क लगाए और कोविड अनुकूल व्यवहार करते हुए देखा गया। बच्चों के स्कूल भेजने के लिए माता-पिता को स्वीकृति पत्र सौंपना जरूरी है।

 
सूरत में कुछ स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने के साथ ही छात्रों का माइंड फ्रेश करने के लिए गतिविधियां चलाई गईं। अहमदाबाद के कुछ छात्रों ने कहा कि ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई ने उन्हें घर में कैद कर दिया था और वे अपने दोस्तों से नहीं मिल पा रहे थे इसलिए उन्होंने स्कूल आने का निश्चय किया।
ये भी पढ़ें
आत्मसमर्पण का आकर्षण समाप्त हुआ कश्मीर में, बेअसर साबित हो रहीं सरकार की नीतियां