शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. छुट्टी मिलने के कुछ घंटे बाद महाराज के परिजन फिर एम्स में भर्ती
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 जून 2020 (14:42 IST)

छुट्टी मिलने के 2 घंटे बाद सतपाल महाराज के परिजन फिर एम्स में भर्ती

Satpal Mahara | छुट्टी मिलने के कुछ घंटे बाद महाराज के परिजन फिर एम्स में भर्ती
ऋषिकेश। उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के परिवार के कोरोना संक्रमित 5 सदस्यों को सोमवार देर शाम घर में क्वारंटाइन में रहने के लिए छुटटी दिए जाने के केवल 2 घंटे बाद ही एम्स, ऋषिकेश में दोबारा भर्ती कर लिया गया।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने यहां बताया कि इन 5कोरोना संक्रमितों ने दोबारा अस्पताल में भर्ती किए जाने का अनुरोध किया था।
 
महाराज के 2 पुत्रों, पुत्रवधुओं तथा 1 पौत्र को सोमवार को अस्पताल से छुटटी देते समय एम्स प्रशासन ने केंद्र सरकार के उन दिशा-निर्देशों का हवाला दिया था कि जिन मरीजों में बीमारी के लक्षण नहीं नजर आते वे घर में क्वारंटाइन में रह सकते हैं।
 
महाराज और उनकी पत्नी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत सहित उनके परिवार के सात सदस्यों को रविवार शाम ऋषिकेश के एम्स में भर्ती कराया गया था। महाराज समेत उनके परिवार और स्टॉफ के 22 सदस्यों में रविवार को आई जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। (भाषा)