लखनऊ के बाद अब कानपुर में भी बंद रहेंगी रेस्टॉरेंट्स व खानपान की दुकानें...
कानपुर। लखनऊ से चलकर कानपुर पहुंचीं मशहूर गायिका कनिका कपूर के अंदर कोरोना वायरस पाए जाने के बाद कानपुर में भी आपात स्थिति बनी हुई है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव तिवारी ने महामारी कोविड-19 (कोरोना वायरस रोग) को देखते हुए कानपुर के सभी रेस्टॉरेंट, होटल में संचालित रेस्टॉरेंट्स एवं खानपान की दुकानों को भी तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश दे दिए हैं।
जिलाधिकारी ने कहा है कि जनता कर्फ्यू व जनहित को ध्यान में रखते हुए पूर्व पारित आदेश संख्या 3450 20 मार्च में नवीन तथ्यों का समावेश करते हुए जनपद के सभी रेस्टॉरेंट एवं होटलों में संचालित रेस्टॉरेंट तथा खान-पान की दुकानें अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगी।
सभी मॉल एवं मल्टीप्लेक्स के अंदर स्थित खाद्यान्न सामग्री एवं घरेलू सामान विक्रय की दुकानें तथा मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। इस दौरान आदेश का अनुपालन सभी को करना होगा, नहीं तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।