मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ECB's professional cricket suspended until 28 May
Written By
Last Updated : शनिवार, 21 मार्च 2020 (12:23 IST)

Corona का खौफ, ईसीबी ने पेशेवर क्रिकेट 28 मई तक निलंबित किया

Corona का खौफ, ईसीबी ने पेशेवर क्रिकेट 28 मई तक निलंबित किया - ECB's professional cricket suspended until 28 May
लंदन। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कोविड-19 के चलते 28 मई तक सारा पेशेवर क्रिकेट निलंबित कर दिया और नए सत्र की शुरुआत भी टाल दी। ईसीबी ने प्रथम श्रेणी काउंटी टीमों, मेरिलबोन क्रिकेट क्लब और पेशेवर क्रिकेटर संघ से बातचीत के बाद यह फैसला लिया।
ईसीबी ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि उपलब्ध जानकारी के अनुसार सत्र की शुरुआत 7 सप्ताह बाद करना ही ठीक रहेगा। बोर्ड ने यह भी कहा कि वह 3 नए विकल्पों पर विचार कर रहा है जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला, टी-20 कप और भारत के खिलाफ महिला टीम की श्रृंखला जून, जुलाई या अगस्त में शुरू हो।
 
बयान में कहा गया कि सरकार से हम लगातार संपर्क बनाए रखेंगे। सत्र की शुरुआत को लेकर बातचीत जारी है। प्रतिस्पर्धाएं छोटी की जा सकती हैं। पिछले सप्ताह इंग्लैंड का श्रीलंका दौरा भी रद्द कर दिया गया था। ब्रिटेन में अभी तक कोरोना वायरस के 4,000 टेस्ट पॉजिटिव निकले हैं और 177 लोग मारे गए हैं। (Photo Corstey : Twitter)
ये भी पढ़ें
श्रेयस अय्यर अपने प्रशंसकों के मनोरंजन के लिए बने जादूगर