मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Rajasthan Coronavirus Update
Written By
Last Modified: रविवार, 6 सितम्बर 2020 (15:20 IST)

Rajasthan Corona Update : राजस्थान में Corona से 8 और लोगों की मौत, 726 नए मामले

Rajasthan Corona Update : राजस्थान में Corona से 8 और लोगों की मौत, 726 नए मामले - Rajasthan Coronavirus Update
जयपुर। राजस्थान में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण से रविवार को 8 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1130 हो गई, वहीं दूसरी ओर राज्य में संक्रमण के 726 नए मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राज्य में मिले नए संक्रमितों में जयपुर में 133, जोधपुर में 126, कोटा में 111, बीकानेर में 51, अजमेर में 45, झालावाड़ में 44, अलवर में 33, राजसमंद में 23, नागौर में 18, पाली में 17, बारां में 16,चित्तोडगढ़ में 14, बूंदी में 13, भीलवाड़ा में 12,बांसवाड़ा में 10, मामले शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े दस बजे तक बीते लगभग 12 घंटे में राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण से आठ और मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही वायरस के संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या प्रदेश में 1130 हो गई है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में संक्रमण के 726 नए मामले सामने के साथ संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 90089 हो गई, जिनमें से 15577 रोगी उपचाराधीन हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोना मरीजों को आत्महत्या से रोकने के लिए भोपाल के सरकारी अस्पताल का बड़ा कदम