रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Rajasthan Corona Update
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 सितम्बर 2020 (15:28 IST)

Rajasthan Corona Update: राजस्थान में मृतकों का आंकड़ा 1300 के पार

Rajasthan Corona Update: राजस्थान में मृतकों का आंकड़ा 1300 के पार - Rajasthan Corona Update
जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर जारी है और शनिवार सुबह इसके 800 से अधिक मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 12 हजार के पार पहुंच गई, वहीं सात मरीजों की और मौत होने से मृतकों का आंकड़ा भी 1315 पहुंच गया।
 
चिकित्सा विभाग के अनुसार सुबह कोरोना के 813 नए मामले सामने आए। इससे प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख 12 हजार 103 पहुंच गई। प्रदेश में हनुमानगढ़ में दो, जयपुर, अजमेर, बांसवाड़ा, जैसलमेर एवं सीकर में एक-एक मरीज की और मृत्यु होने से इससे मरने वालों की संख्या संख्या भी बढ़कर 1315 पहुंच गई।
 
नए मामलों में सर्वाधिक 132 मामले जयपुर में सामने आए। इसके अलावा जोधपुर में 86, कोटा 68, अजमेर 67, उदयपुर 49, अलवर 45, भीलवाड़ा 40, बीकानेर 24, पाली 33, झालावाड़ 26, नागौर 24, प्रतापगढ़ 21, डूंगरपुर 18, गंगानगर 16, टोंक 15, जालौर, सिरोही एवं बारां 14-14, धौलपुर, चूरू एवं राजसमंद में 12-12, बूंदी 11, चित्तौड़गढ़ 10, बांसवाड़ा आठ, झुंझुनूं, दौसा एवं सवाई माधोपुर में सात-सात, बाड़मेर, हनुमानगढ़ एवं करौली में पांच-पांच, भरतपुर में चार एवं जैसलमेर में दो कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। 
 
इससे जयपुर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16 हजार 873 पहुंच गई, जो प्रदेश में सर्वाधिक है। इसके अलावा जोधपुर में 16 हजार 485, अलवर में 9580, अजमेर 5860, बांसवाड़ा 1019, बारां 1153, बाड़मेर 2567, भरतपुर 4031, भीलवाड़ा 2941, बीकानेर 5538, बूंदी 1099, चित्तौड़गढ़ 1395, चूरू 1392, दौसा 767, धौलपुर 2649, डूंगरपुर 1437, गंगानगर 1090, हनुमानगढ़ 687, जैसलमेर 650, जालौर 1639, झालावाड़ 2220, झुंझुनूं 1347, करौली 736, कोटा 8292, नागौर 3082, पाली 4838, प्रतापगढ़ 707, राजसमंद 1566, सवाई माधोपुर 758, सीकर 3459, सिरोही 1646, टोंक 954 एवं उदयपुर में 3309 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं।
 
राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक 27 लाख 95 हजार 479 सैंपल लिए गए, जिनमें 26 लाख 80 हजार 626 लोगों की रिपोर्ट नकारात्मक मिली है, जबकि 2750 की अभी रिपोर्ट आनी शेष हैं। हालांकि प्रदेश में अब तक 92 हजार 303 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जिनमें 90 हजार 861 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। अब राज्य में 18 हजार 485 सक्रिय मामले हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक सप्ताह का टोटल लॉकडाउन,पढ़ें पूरी गाइडलाइन