• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. राहुल ने किया कटाक्ष, कहा- Corona virus पर सरकार कार्ययोजना बनाए और उसे सार्वजनिक करे
Written By
Last Updated : गुरुवार, 5 मार्च 2020 (15:59 IST)

Corona virus पर राहुल का बड़ा बयान, सार्वजनिक करे एक्शन प्लान

Rahul Gandhi | राहुल ने किया कटाक्ष, कहा- Corona virus पर सरकार कार्ययोजना बनाए और उसे सार्वजनिक करे
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस के संदर्भ में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन द्वारा संसद के दोनों सदनों में दिए गए वक्तव्य को लेकर गुरुवार को कटाक्ष किया और कहा कि सरकार इस संकट से निपटने के लिए कार्ययोजना बनाकर उसे सार्वजनिक करे।
गांधी ने ट्वीट कर कहा कि स्वास्थ्य मंत्री कह रहे हैं कि भारत सरकार के तहत कोरोना वायरस नियंत्रित है। यह उसी तरह है कि टाइटैनिक का कैप्टन यात्रियों से कह रहा हो कि घबराइए नहीं, क्योंकि यह जहाज डूब नहीं सकता।
 
उन्होंने कहा कि अब समय है कि सरकार इस संकट से निपटने के लिए ठोस संसाधनों के जरिए एक कार्ययोजना बनाए और उसे सार्वजनिक करे। हर्षवर्धन ने गुरुवार को इस विषय पर दोनों सदनों में दिए अपने बयान में स्थिति से निपटने के लिए सरकार द्वारा किए गए उपायों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि देश में अब तक कोरोना वायरस के 29 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, इनमें केरल के वे 3 लोग भी शामिल हैं जिनमें पिछले महीने इसके संक्रमण की पुष्टि हुई थी और स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है।