गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Raghav Chadha targeted Prime Minister Narendra Modi
Written By
Last Modified: रविवार, 18 अप्रैल 2021 (19:10 IST)

PM मोदी पर राघव चड्ढा का तंज, बोले- चुनाव प्रबंधन को छोड़िए, कोविड प्रबंधन शुरू कीजिए...

PM मोदी पर राघव चड्ढा का तंज, बोले- चुनाव प्रबंधन को छोड़िए, कोविड प्रबंधन शुरू कीजिए... - Raghav Chadha targeted Prime Minister Narendra Modi
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के हालात पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए उनसे चुनाव प्रबंधन छोड़कर कोरोना प्रबंधन शुरू करने को कहा। आप नेता ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तेज गति से देश में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं उतनी ही तेज रफ्तार से भाजपा की चुनावी रैलियां भी बढ़ रही हैं।

आप विधायक ने कहा, देश में कोरोनावायरस संक्रमण से बिगड़ते हालात देखते हुए मैं चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी चुनाव प्रबंधन छोड़कर कोरोना प्रबंधन शुरू करें। उन्होंने कहा,चुनाव आएंगे और जाएंगे, कृपया करके पहले लोगों की जिंदगियां बचाइए।
गौरतलब है कि देश में एक दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के 2,61,500 नए मामले सामने आने के साथ कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 1,47,88,109 हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, उपचाराधीन मामले 18 लाख के पार पहुंच गए हैं। मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, 1,501 और संक्रमितों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,77,150 हो गई।(भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली : कोरोना रिपोर्ट की सही जांच नहीं करने पर 4 एयरलाइंस कंपनियों के खिलाफ FIR दर्ज