शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. questions raised by rahul gandhi regarding arogya setu app said should not take advantage of fear
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 मई 2020 (20:58 IST)

आरोग्य सेतु ऐप पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल, प्राइवेसी और सुरक्षा पर जताई चिंता

आरोग्य सेतु ऐप पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल, प्राइवेसी और सुरक्षा पर जताई चिंता - questions raised by rahul gandhi regarding arogya setu app said should not take advantage of fear
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि ‘आरोग्य सेतु’ ऐप एक अत्याधुनिक निगरानी प्रणाली है जिससे निजता एवं डेटा सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा हो रही हैं।
 
राहुल ने ट्वीट किया कि आरोग्य सेतु एक अत्याधुनिक निगरानी प्रणाली है जिसे एक निजी ऑपरेटर को आउटसोर्स किया गया है तथा इसमें कोई संस्थागत जांच-परख नहीं है। इससे डेटा सुरक्षा और निजता को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हो रही हैं। 
 
गांधी ने कहा कि टेक्नोलॉजी हमें सुरक्षित रहने में मदद कर सकती है, लेकिन नागरिकों की सहमति के बिना उन पर नजर रखने का डर नहीं होना चाहिए। 
इससे पहले कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ‘आरोग्य सेतु’ से जुड़े एक सवाल पर वीडियो लिंक के जरिए कहा कि आरोग्य सेतु के संदर्भ में कई विशेषज्ञों ने निजता का मुद्दा उठाया है। कांग्रेस इस विषय पर विचार कर रही है और अगले 24 घंटे में समग्र प्रतिक्रिया देगी।
 
गौरतलब है कि सरकार ने कोरोना संक्रमण को ट्रैक करने के लिए आरोग्य सेतु ऐप की शुरुआत की है। खबरों के मुताबिक इस ऐप को करोड़ों लोग डाउनलोड कर चुके हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राजस्थान में Corona संक्रमितों की संख्या 2720, जयपुर में 20 दिन के बच्चे की मौत