सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. PTI leader Shahin Raja dies due to Corona
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 मई 2020 (13:59 IST)

कोरोना से वरिष्ठ PTI नेता शाहीन रजा की मौत, सकते में इमरान

कोरोना से वरिष्ठ PTI नेता शाहीन रजा की मौत, सकते में इमरान - PTI leader Shahin Raja dies due to Corona
इस्लामाबाद। पाकिस्तान तहरीक़े इंसाफ़ पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब असेंबली की सदस्य शाहीन रजा की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। 69 वर्षीय शाहीन रज़ा का लाहौर के मेयो अस्पताल में इलाज चल रहा था। रजा की मौत से प्रधानमंत्री इमरान खान सकते में हैं। 
 
पाकिस्तान स्थित गुजरांवाला के डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि अपने क्षेत्र का दौरा करते समय शाहीन रज़ा को संक्रमण लगा था जिसके बाद उन्हें गुजरांवाला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर स्थिति बिगड़ने पर उन्हें लाहौर के मेयो अस्पताल ले जाया गया था।
 
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में अब तक क़रीब 45,000 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी हैं और क़रीब हजार लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें
राजीव गांधी के 5 बड़े फैसले, जिन्होंने बदल दी देश की दिशा