बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Prime minister Modi reviews corona vaccination campaign
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 जून 2021 (23:22 IST)

कोरोना टीकाकरण : प्रधानमंत्री मोदी ने की समीक्षा बैठक, इस बात पर दिया जोर...

कोरोना टीकाकरण : प्रधानमंत्री मोदी ने की समीक्षा बैठक, इस बात पर दिया जोर... - Prime minister Modi reviews corona vaccination campaign
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश में चलाए जा रहे कोरोना टीकाकरण अभियान की प्रगति की समीक्षा की। उन्‍होंने अधिकारियों से कहा कि टीकों की बर्बादी को कम करने के लिए कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। साथ ही प्रधानमंत्री ने राज्यों में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की।

देशभर में चल रहे कोरोना टीकाकरण अभियान की प्रगति की समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को टीकों की मौजूदा उपलब्धता और इसे बढ़ाने के लिए रोडमैप के बारे में जानकारी दी। टीकों के उत्पादन में तेजी लाने में विभिन्न टीका निर्माताओं को मदद के लिए किए जा रहे प्रयासों से भी प्रधानमंत्री को अवगत कराया गया।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने 45 साल से अधिक और 18-44 साल के आयु वर्ग के लोगों के साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कर्मियों में टीकाकरण कवरेज की स्थिति का भी जायजा लिया। समीक्षा बैठक के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल हुए।

केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, देश में अब तक 22,75,67,873 कोरोना टीकों की खुराक दी गई है। शुक्रवार को देशभर में 33 लाख लोगों को वैक्सीन दी गई। कोरोना रोधी टीके की कम से कम एक खुराक ले चुके लोगों की संख्या के लिहाज से भारत ने अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है।
ये भी पढ़ें
भारतीय नौसेना का जल सर्वेक्षण पोत संधायक 40 साल बाद हुआ सेवामुक्त