शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. पोम्पिओ ने की कोविड 19 के हालात पर भारत समेत विभिन्न देशों के विदेश मंत्रियों से चर्चा
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 जून 2020 (09:13 IST)

पोम्पिओ ने की कोविड 19 के हालात पर भारत समेत विभिन्न देशों के विदेश मंत्रियों से चर्चा

Mike Pompeo | पोम्पिओ ने की कोविड 19 के हालात पर भारत समेत विभिन्न देशों के विदेश मंत्रियों से चर्चा
वॉशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति पर भारत एवं ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, इजराइल और दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रियों से बातचीत की है।
 
विदेश विभाग की प्रवक्ता मोर्गन ओर्टागस ने एक बयान में कहा कि पोम्पिओ और उनके समकक्षों ने कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने में करीबी समन्वय की महत्ता पर चर्चा की।
ओर्टागस ने कहा कि उन्होंने अर्थव्यवस्थाओं को फिर से खोलने और गलत सूचनाओं से निपटने में करीबी सहयोग की अहमियत पर जोर दिया। साथ ही भविष्य में महामारियों को फैलने से रोकने के लिए समन्वित प्रयासों की आवश्यकताओं पर भी बल दिया।
 
ट्रंप प्रशासन का कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से संबंधित मुद्दों पर ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, भारत, इसराइल और दक्षिण कोरिया के साथ करीबी सहयोग है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona Live Updates : 24 घंटे में कोरोना के 9 हजार से ज्यादा मामले, 260 की मौत