गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. कोरोना की आशंका में पृथक वार्ड में तैनात नर्स से मारपीट, 2 गिरफ्तार
Written By भाषा
Last Updated : बुधवार, 8 अप्रैल 2020 (07:23 IST)

कोरोना की आशंका में पृथक वार्ड में तैनात नर्स से मारपीट, 2 गिरफ्तार

Corona Virus | कोरोना की आशंका में पृथक वार्ड में तैनात नर्स से मारपीट, 2 गिरफ्तार
बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिले के सदर अस्पताल के पृथक वार्ड की प्रभारी एएनएम के साथ उनके पड़ोसियों ने कथित तौर पर मारपीट की।
नर्स के ड्यूटी से लौटकर घर आने पर नहाने के दौरान बाथरूम से पानी बहने पर कोरोना फैलने की आशंका को लेकर नर्स के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई। नगर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने वारदात स्थल पहुंचकर आरोपित रामाशीष सिंह व छोटू कुमार को गिरफ्तार किया है।
 
सदर अस्पताल के पृथक वार्ड की प्रभारी एएनएम नीलूफा कुमारी के बयान पर पूर्व वार्ड पार्षद बमबम सिंह और 2 महिलाओं सहित कुल 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोना से जंग, सरकार ने Tik Tok, Facebook को दिए यह निर्देश