• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Number of Corona infected increased in India
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 मई 2020 (11:45 IST)

Covid 19 : भारत में Corona संक्रमितों की संख्या बढ़ी, 6977 नए मामले आए सामने

Covid 19 : भारत में Corona संक्रमितों की संख्या बढ़ी, 6977 नए मामले आए सामने - Number of Corona infected increased in India
नई दिल्ली। देश में सोमवार को लगातार चौथे दिन 1 दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक मामले सामने आए। पिछले 24 घंटों में 6,977 नए मामले सामने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले 1,38,845 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 4,021 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सोमवार सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटों में 154 लोगों की मौत हुई।
मंत्रालय ने बताया कि देश में 77,103 लोग अब भी संक्रमित हैं जबकि 57,720 लोग स्वस्थ हुए हैं और 1 मरीज विदेश चला गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अब तक 41.57 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
 
रविवार सुबह से लेकर अब तक हुई 154 मौतों में से 58 महाराष्ट्र, 30 दिल्ली, 29 गुजरात, 9 मध्यप्रदेश, 8 तमिलनाडु, 6 उत्तरप्रदेश, 4 तेलंगाना, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में 3-3, बिहार में 2 और पंजाब तथा उत्तराखंड में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है।
कुल 4,021 मृतकों में से सबसे अधिक 1,635 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं। इसके बाद 858 गुजरात में, मध्यप्रदेश में 290, पश्चिम बंगाल में 272, दिल्ली में 261, राजस्थान में 163, उत्तरप्रदेश में 161, तमिलनाडु में 111 और आंध्रप्रदेश में 56 मौतें हुई हैं।
तेलंगाना में मृतक संख्या 53, कर्नाटक में 42 और पंजाब में 40 हो गई है। जम्मू-कश्मीर में बीमारी के कारण 21, हरियाणा में 16 जबकि बिहार में 13 और ओडिशा में 7 लोगों ने जान गंवाई है। केरल, झारखंड और असम में अब तक 4-4 लोगों की मौत हुई है। चंडीगढ़, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से 3-3 लोगों की जबकि मेघालय में अब तक 1 व्यक्ति की मौत हुई है। मंत्रालय के डेटा के मुताबिक 70 प्रतिशत से अधिक मौतें अन्य गंभीर बीमारियों के चलते हुई हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
श्रमिक स्पेशल ट्रेन को लेकर पीयूष गोयल और उद्धव ठाकरे के बीच 'ट्‍विटर वॉर'