महाराष्ट्र में Corona ने मचाया कोहराम, संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के पार, 1635 लोगों की मौत
मुंबई। महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 3,041 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 50 हजार के पार पहुंच गई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य में नए मामलों की यह संख्या किसी एक दिन का उच्चतम स्तर है।
अधिकारी ने बताया कि महामारी के कारण 58 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1635 हो गई है। उन्होंने बताया कि रविवार को लगातार आठवां दिन है जब राज्य में कोरोना वायरस के 2,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में मामलों की कुल संख्या अब 50,231 पहुंच गई है । अभी 33,988 मरीजों का इलाज चल रहा है। कोरोना वायरस से 1,196 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या अब 14,600 हो गई है।
अधिकारी ने कहा, ‘कोरोना वायरस से हुई 58 मरीजों की मौतों में से 39 मुंबई, पुणे और सोलापुर में छह-छह, औरंगाबाद में चार और लातुर, मीरा भायंदर और ठाणे में एक-एक व्यक्ति की मौत शामिल है।’
अधिकारी ने बताया कि कुल 50,231 मामलों में से केवल मुंबई में ही 30,542 मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में इस समय निरूद्ध क्षेत्रों की कुल संख्या 2,283 है। राज्य में कोरोना वायरस के लिए अब तक 3,62,862 लोगों की जांच की गई है।