शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Now RTPCR test is necessary for passengers coming from 6 countries
Written By
Last Updated : गुरुवार, 29 दिसंबर 2022 (16:29 IST)

अब 6 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RTPCR जांच जरूरी, मांडविया ने दिए सख्‍त निर्देश

अब 6 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RTPCR जांच जरूरी, मांडविया ने दिए सख्‍त निर्देश - Now RTPCR test is necessary for passengers coming from 6 countries
नई दिल्ली। चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से भारत आने वाले यात्रियों के लिए 1 जनवरी से नेगेटिव कोविड रिपोर्ट (आरटीपीसीआर) पेश करना अनिवार्य होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत की यात्रा शुरू करने से 72 घंटे के भीतर कोविड जांच करानी होगी।
 
मांडविया ने कहा कि ऐसे यात्रियों को अपनी यात्रा से पहले हवाई सुविधा पोर्टल पर अपनी आरटीपीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट साझा करनी होगी। उन्होंने कहा कि भारत की यात्रा शुरू करने से 72 घंटे के भीतर कोविड जांच करानी होगी।
 
मंत्री ने कहा कि यह नियम भारत पहुंचने पर सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के 2 प्रतिशत यात्रियों के यादृच्छिक (रैंडम) परीक्षण के अतिरिक्त है। कुछ देशों में कोरोनावायरस के मामलों में वृद्धि के बीच सरकार ने सतर्कता बरतते हुए कोविड दिशा-निर्देशों को सख्त किया है, साथ ही राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है।
देश में 1 दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के 268 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,77,915 पर पहुंच गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,552 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह 8 बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में संक्रमण के 1 मरीज की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,6968 हो गई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी जाएंगे बंगाल के दौरे पर, अनेक परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ