गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. nipah virus
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 सितम्बर 2021 (15:59 IST)

Nipah Virus : केरल के बाद तमिलनाडु में मिला निपाह वायरस का मरीज, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- सावधान रहें

nipah virus
कोयंबटूर। कोरोनावायरस से देश को निजात अभी मिली ही नहीं है कि नए-नए वायरस भी सामने आते जा रहे हैं। खबर है कि केरल में निपाह वायरस से एक बच्चे की मौत के बाद आज कोयंबटूर (तमिलनाडु में निपाह वायरस के नए मरीज की पुष्टि हुई है। मामल के सामने आने के बाद यहां कि जिला कलेक्टरर ने डॉक्टर जीएस समीरन ने कहा कि हम सभी तरह की सावधानियां बरत रहे हैं तथा सभी मरीजों का ठीक से परीक्षण किया जाएगा।

 
तमिलनाडु सरकार केरल में निपाह वायरस से एक मरीज की मौत के बाद से ही अलर्ट है और उसने 9 सीमावर्ती जिलों में पड़ोसी राज्य से आने वालों लोगों के लिए निगरानी बढ़ा दी है।

केरल में हो चुकी है बच्चे की मौत :  कोझिकोड जिले के एक अस्पताल में रविवार सुबह निपाह वायरस के संक्रमण से एक 12 साल के बच्चे की मौत हो गई थी। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम. सुब्रमण्यन ने कहा कि हम पहले से ही केरल के साथ लगने वाले 9 जिलों की निगरानी कर रहे रहे हैं।

हम जीका वायरस के फैलने को लेकर इन जिलों में घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं। अब निपाह वायरस के खतरे को देखते हुए, हमने जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को एडवाइजिरी जारी की है कि वे फीवर कैम्प जैसे अन्य उपाय अपनाएं।