शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Nagpur corona update
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 अप्रैल 2021 (17:57 IST)

नागपुर में व्‍यापारियों ने किया थाली बजाकर लॉकडाउन का विरोध

नागपुर में व्‍यापारियों ने किया थाली बजाकर लॉकडाउन का विरोध - Nagpur corona update
नागपुर में कोरोना को लेकर स्‍थि‍ति भयावह होती जा रही है। शहर समेत पूरे जिले में हजारों की संख्‍या में लोग संक्रमि‍त हो रहे हैं, इसके साथ ही रोजाना सैंकड़ों लोगों की मौत हो रही है।

बावजूद इसके यहां लॉकडाउन का विरोध किया जा रहा है। गुरुवार को कपड़ा मार्केट, सराफा बाजार, हार्डवेयर व्‍यापारी और थोक व्‍यापारियों के साथ ही कई संगठनों ने थाली बजाकर लॉकडाउन का विरोध किया।

दरअसल, व्‍यापारियों का कहना है कि रोजी रोटी चालू करो, लॉकडाउन बंद करो। उनका कहना है क‍ि प‍िछली बार लॉकडाउन लगाया गया था, बावजूद इसके शहर में लगातार संक्रमण हो रहा है। वहीं लॉकडाउन की वजह से आम जनता आवश्‍यक वस्‍तुओं के लिए परेशान होती है। वहीं लोग कमाएंगे नहीं तो खाएंगे क्‍या, ऐसे में लॉकडाउन इसका विकल्‍प नहीं हो सकता।

इधर नागपुर प्रशासन ने सिर्फ जरूरी चीजों की दुकानें खुली रखने के आदेश जारी किए हैं। सिर्फ किराना, सब्‍जी, दूध और नॉनवेज की दुकानें खुली रखी गई है। इसके अलावा सभी दुकानें और बाजार बंद करवा दिए गए हैं। बहुत जरूरी कामों के लिए भी लोगों के एकत्र होने की संख्‍या तय की गई है। नियमों के पालन के लिए एनएमसी की टीम लगातार दौरा कर के नियमों का पालन करवा रही है।
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश के बैतूल, रतलाम, खरगोन, कटनी और भोपाल के कोलार, शाहपुरा में टोटल लॉकडाउन