मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. mobile phone data may help predict Covid-19 spread before 2 weeks
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 अप्रैल 2020 (07:32 IST)

मोबाइल फोन के डाटा से 2 हफ्ते पहले लग सकता है Covid-19 फैलने का अनुमान

Corona Virus
न्यूयॉर्क। मोबाइल फोन के डेटा की मदद से लोगों की कुल गतिविधियों का पता लगाकर कोविड-19 संक्रमण के फैलने का लगभग 2 हफ्ते पहले अनुमान लगाया जा सकता है।
 
‘नेचर’ पत्रिका में प्रकाशित शोध में कोविड-19 फैलने के शुरुआती चरण में, जनवरी 2020 में चीन के वुहान से बाहर गए लोगों के बारे में पता लगाया गया कि कितने लोग कहां-कहां गए और इस पर विश्लेषण किया गया।
 
एल विश्वविद्यालय के निकोलस क्रिस्टाकिस समेत अन्य वैज्ञानिकों के मुताबिक महामारी बने जा रहे किसी भी रोग के स्थानीय स्तर पर फैलने की वजह लोगों की आवाजाही है।
 
इस शोध में शोधकर्ताओं ने चीन के 1.1 करोड़ से अधिक ऐसे लोगों के मोबाइल फोन डेटा का विश्लेषण किया जिन्होंने एक से 24 जनवरी 2020 के बीच वुहान में कम से कम 2 घंटे बिताए थे।
 
शोधकर्ताओं ने इस डेटा को चीन के 31 प्रांतों में 296 क्षेत्रों में 19 फरवरी तक कोविड-19 की संक्रमण दर से जोड़ा।
 
उन्होंने बताया कि वुहान से बाहर गए लोगों के बारे में यह पता लगाकर कि वे कहां-कहां गए, चीन में कोविड-19 संक्रमण के फैलने वाले स्थान और संक्रमण की तेजी के बारे में सही-सही जानकारी मिल सकती थी, वह भी दो हफ्ते पहले। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
ब्रिटेन में भारतीयों समेत विदेशी स्वास्थ्यकर्मियों को मिलेगा नि:शुल्क वीजा विस्तार