इटली ने संक्रमण के दूसरे दौर की आशंका के बीच दोगुने वेंटिलेटर तैयार किए
रोम। इटली में कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए रणनीति बनाने के प्रमुख अधिकारी ने कहा है कि अगर देश में धीरे-धीरे नए सिरे से सामने आ रहे संक्रमण के मामले रफ्तार पकड़ लेते हैं तो दूसरे दौर के लिए वह पहले से ज्यादा क्षमता के साथ तैयार है।
डोमेनिको आर्करी ने लोअर चैंबर ऑफ डेप्यूटीज में कहा कि इटली के 20 क्षेत्रों में अब मौजूदा जरूरत की तुलना में दोगुने वेंटिलेटर तैयार हैं, वहीं महामारी आने से पहले जहां देश में 5,200 बिस्तर गहन देखभाल वाले मरीजों के लिए थे, अब उन्हें भी 9,000 कर लिया गया है।
आर्करी ने सांसदों से कहा कि उप-गहन चिकित्सा केंद्रों में बिस्तरों की संख्या 6 गुना बढ़ा दी गई है, वहीं संक्रामक रोग और फेफड़ों के रोगों के वार्डों में भी बिस्तर इतने ही बढ़ा दिए गए हैं। इटली में 4 मई से फिर से गतिविधियों को शुरू करने की योजना है। (भाषा)