• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Manipur Corona test report
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021 (11:55 IST)

बड़ी खबर, मणिपुर में प्रवेश से पहले कोरोना टेस्ट रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य

बड़ी खबर, मणिपुर में प्रवेश से पहले कोरोना टेस्ट रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य - Manipur Corona test report
इंफाल। मणिपुर सरकार ने एक आदेश जारी कर राज्य में आने वाले सभी लोगों के लिए कोविड-19 जांच रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है। यह आदेश 18 अप्रैल से प्रभावी होगा।
 
स्वास्थ्य विभाग के उपसचिव सोईमिनलियन लेंगेन ने बताया, ‘हवाई या सड़क मार्ग से मणिपुर आने वाले सभी लोगों को, यहां तक कि स्थानीय मूल निवासियों को भी, राज्य में प्रवेश के लिए 72 घंटे पहले कराई गई कोविड-19 संबंधी आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट दिखानी होगी।
 
आदेश में कहा गया है कि सभी सैन्य एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की इकाइयों को, मणिपुर में उनके कर्मियों की प्रवेश से पहले कोविड-19 जांच की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।
 
इस बीच मणिपुर पुलिस के महानिरीक्षक एलांगबाम प्रियोकुमार सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार, सार्वजनिक रूप से मास्क नहीं पहनने, सार्वजनिक स्थान पर थूकने और कोविड-19 संबंधी नियमों का पालन नहीं करने के लिए 284 लोगों पर जुर्माना लगाया गया। 
ये भी पढ़ें
तेलंगाना में Covid 19 के 3,840 नए मामले, 9 और लोगों की मौत