कोरोना काल में फिर गरमाई महाराष्ट्र की राजनीति, संजय राउत ने दिया बड़ा बयान
मुंबई। महाराष्ट्र कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में देश में नंबर 1 बना हुआ है। इस बीच विपक्ष ने सरकार पर कोरोना से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए वहां की राजनीति गरमा दी है। इतना ही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने राज्यपाल से मुलाकात कर राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग भी कर दी है।
इस बीच आज सुबह शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट कर कहा कि सरकार पर किसी तरह का कोई संकट नहीं है। उन्होंने कहा कि कल शरद पवार और उद्धव ठाकरे के बीच मुलाकात भी हुई। दोनों नेताओं के बीच करीब डेढ़ घंटे तक मातोश्री में चर्चा हुई। अगर कोई सरकार की स्थिरता के बारे में खबरें फैला रहा है, तो इसे पेट का दर्द माना जाना चाहिए। सरकार मजबूत है। कोई चिंता नहीं। जय महाराष्ट्र।
पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता नारायण राणे ने राज्यपाल से मुलाकात कर कहा कि ये सरकार कुछ नहीं कर सकती, लोगों की जान नहीं बचा सकती है। सरकार फेल हो रही है। इस सरकार में कोरोना से सामना करने की क्षमता नहीं है। इसलिए राज्य में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए। उन्होंने राज्य में सेना बुलाने की भी मांग की।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अब तक 52 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित, मुंबई 31970 मामले सामने आए। देश की आर्थिक राजधानी में कोरोना ने ली 1026 लोगों की जान।