मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Maharashtra-Rajasthan vaccination
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 अप्रैल 2021 (18:42 IST)

राजस्थान-महाराष्ट्र में टला 18 प्लस वालों का वैक्सीनेशन, राज्यों ने बताई टीके की कमी

राजस्थान-महाराष्ट्र में टला 18 प्लस वालों का वैक्सीनेशन, राज्यों ने बताई टीके की कमी - Maharashtra-Rajasthan vaccination
1 मई से 18 साल से अधिक उम्र वालों का वैक्सीनेशन शुरू किया जा रहा है, लेकिन इससे पहले ही राज्यों से टीके की कमी को लेकर खबरें आ रही हैं। राजस्थान और महाराष्ट्र ने वैक्सीनेशन को टाल दिया है। सरकारों का आरोप है कि केंद्र की ओर से उन्हें परस्पर वैक्सीन की सप्लाई नहीं मिल रही है।
स्वास्थ्य मंत्री ने की धैर्य रखने की अपील : महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि 1 मई से वैक्सीनेशन का नया चरण शुरू नहीं होगा। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि युवाओं से अपील है कि वे थोड़ा सब्र रखें। उन्होंने कहा कि भारत बायोटेक ने हर महीने 10 लाख वैक्सीन देने की बात कही है। बाद में इसे बढ़ाकर 20 लाख किया जाएगा जबकि सीरम ने हर महीने 1 करोड़ डोज देने की बात कही है।
 
राजस्थान में 15 से वैक्सीनेशन प्रक्रिया : राजस्थान सरकार का कहना है कि उनके यहां 15 मई से ही 18 से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी।
 
राजस्थान को ये फैसला वैक्सीन की सप्लाई में हो रही देरी के कारण करना पड़ रहा है। राजस्थान सरकार का कहना है कि उन्होंने सीरम इंस्टीट्यूट को साढ़े तीन करोड़ वैक्सीन की डोज़ का ऑर्डर दिया है, लेकिन ये कब मिलेंगी अभी साफ नहीं हो पाया है।
केंद्र का बयान : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 28 अप्रैल को कहा कि राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 रोधी एक करोड़ से अधिक टीके उपलब्ध हैं। अगले तीन दिन में 57,70,000 और टीके उन्हें मिलेंगे।
 
मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार ने अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 15,95,96,140 टीके निशुल्क उपलब्ध कराए हैं। इनमें से खराब होने वाले टीकों समेत कुल 14,89,76,248 टीकों की खपत हो चुकी है। फिलहाल, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 रोधी 1,06,19,892 और टीके उपलब्ध हैं। (एजेंसियां)