Coronavirus : महाराष्ट्र में कोरोना के 307 नए मामले, किसी मरीज की मौत नहीं
मुंबई। महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के 307 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 78,82,476 हो गई, जबकि किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 1,47,856 पर स्थिर रही। राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 240 रोगी ठीक हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 77,32,792 हो गई है। राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 98.10 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.87 प्रतिशत बनी हुई है।
महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,828 है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि सतारा, सांगली, नंदुरबार, धुले, बीड, लातूर, हिंगोली, अकोला, बुलढाणा, यवतमाल और गोंदिया जिले में कोविड-19 का कोई उपचाराधीन मरीज नहीं है।
राज्य में अब तक 8,06,98,645 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है, जिनमें से 49,658 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में हुई। संक्रमण के नए मामलों में से सर्वाधिक 198 मामले मुंबई क्षेत्र में सामने आए।(भाषा)