शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. First case of Omicron sub variant BA4 detected in India
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 मई 2022 (22:11 IST)

भारत में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, जानें कितना घातक है ये स्ट्रेन...

भारत में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, जानें कितना घातक है ये स्ट्रेन... - First case of Omicron sub variant BA4 detected in India
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के ओमिक्रॉन (Omicron) वैरिएंट के BA.4 सब वेरिएंट ने आखिर दस्तक दे दी है। इस वैरिएंट का पहला मामला हैदराबाद में मिला है।गौरतलब है कि हालिया रिपोर्ट्स में वैज्ञानिकों ने ओमिक्रॉन के नए सब वैरिएंट BA.4 को लेकर सचेत किया है।

खबरों के अनुसार, कोविड-19 जिनोमिक सर्विलांस प्रोग्राम से गुरुवार को इस बात का पता चला। भारतीय SARS-CoV-2 कंसोर्टियम ऑन जीनोमिक्स (INSACOG) से जुड़े वैज्ञानिकों का कहना है कि भारत से, BA.4 सब वैरिएंट का विवरण GISAID पर 9 मई को दर्ज किया गया था।

हालिया रिपोर्ट्स में वैज्ञानिकों ने ओमिक्रॉन के नए सब-वैरिएंट BA.4 को लेकर सचेत किया है। यह नया वैरिएंट कई तरह की नई स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म दे सकता है। इतना ही नहीं यह प्राकृतिक संक्रमण और टीकाकरण दोनों से बनी प्रतिरक्षा को आसानी से मात देने वाला भी हो सकता है।

हालांकि वैज्ञानिकों का मानना है कि इस साल जनवरी में भारत में आई ओमिक्रॉन वैरिएंट की लहर के कारण भारतीय आबादी में बेहतर और व्यापक इम्युन रिस्पॉन्स देखने को मिला, जिससे संक्रमण की संभावना कम है।

नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल से जुड़े अधिकारी के मुताबिक, आने वाले दिनों में कोरोना के मामलों में ज्यादा उछाल की उम्मीद नहीं है और इस बात की संभावना बहुत कम है कि गंभीर कोरोना के कारण अस्पताल में भर्ती होने की संख्या में तेजी से वृद्धि होगी।
ये भी पढ़ें
कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' 3500 KM की दूरी तय करेगी, कन्याकुमारी से शुरू होकर जम्मू-कश्मीर में होगा समापन