• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. coronavirus india update : 19 may
Written By
Last Updated : गुरुवार, 19 मई 2022 (11:51 IST)

भारत में तेजी से घट रहे कोरोना मरीज, एक्टिव केसेस भी घटकर 15,419

भारत में तेजी से घट रहे कोरोना मरीज, एक्टिव केसेस भी घटकर 15,419 - coronavirus india update : 19 may
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,364 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 31 लाख 29 हजार 563 हो गई। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 15,419 रह गई है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 10 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,24,303 हो गई है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। वहीं, देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 15,419 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में एक्टिव मरीजों की संख्या में 228 की कमी दर्ज की गई है। 
 
देश में अब तक कुल 4 करोड़ 25 लाख 89 हजार 841 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 191.79 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
 
देश में संक्रमण से अभी तक कुल 5,24,303 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,47,856, केरल के 69,440, कर्नाटक के 40,106, तमिलनाडु के 38,025, दिल्ली के 26,198, उत्तर प्रदेश के 23,514 और पश्चिम बंगाल के 21,203 लोग थे।