शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Maharashtra Coronavirus Update
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 अक्टूबर 2021 (23:09 IST)

महाराष्ट्र में कोरोना के 1485 नए मामले, 17 महीनों में न्यूनतम संख्या

महाराष्ट्र में कोरोना के 1485 नए मामले, 17 महीनों में न्यूनतम संख्या - Maharashtra Coronavirus Update
मुंबई। महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 से संक्रमण के 1485 नए मामले सामने आए जो पिछले 17 महीनों में किसी एक दिन की न्यूनतम संख्या है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस बीमारी के कारण 27 और मरीजों की मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 65,93,182 लोग इस घातक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 1,39,816 हो गई है। इस दौरान राज्य में 2,000 से अधिक मरीज स्वस्थ हो गए। एक दर्जन जिलों में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया।इससे पहले 12 मई 2020 को राज्य में वायरस से संक्रमण के 1,026 मामले सामने आए थे।

अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 2,078 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिल गई और इसके साथ ही ठीक हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 64,21,756 हो गई। राज्य में अभी 28,008 मरीजों का इलाज चल रहा है। मुंबई जिले में संक्रमण के सबसे अधिक 371 नए मामले सामने आए।(भाषा)
ये भी पढ़ें
डर तो लगता है पर कश्मीर नहीं छोड़ेंगे, यहां मजदूरी अच्छी है और लोग सज्जन