रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Maharashtra Corona Update
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 जनवरी 2022 (00:08 IST)

Maharashtra Corona Update : महाराष्ट्र में कोरोना के 41,327 नए मामले और 29 की मौत

Maharashtra Corona Update : महाराष्ट्र में कोरोना के 41,327 नए मामले और 29 की मौत - Maharashtra Corona Update
मुंबई। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 41,327 नए मामले सामने आए जबकि 29 मरीजों ने दम तोड़ दिया। 
 
सामने आए नए मामलों में ओमिक्रॉन स्वरूप के 8 नए मामले भी शामिल हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के मुताबिक शनिवार को राज्य में संक्रमण के 42,462 मामले दर्ज किए गए थे।
विभाग के बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में 40,386 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके साथ ही अब तक राज्य में 68,00,900 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में संक्रमण से उबरने की दर 94.3 फीसदी है।
 
दिल्ली में 18 हजार से ज्यादा मामले : दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 18,286 मामले सामने आए और 28 रोगियों की मौत हुई। इसके अलावा संक्रमण दर गिरावट के साथ 27.87 प्रतिशत रही, जो एक दिन पहले 30.64 प्रतिशत थी। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

दिल्ली में शनिवार को संक्रमण के 20,718 मामले सामने आए थे और 30 रोगियों की मौत हुई थी। शनिवार को दिल्ली में केवल 65,621 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। शुक्रवार को 67,624 जबकि गुरुवार को 79,578 जांच की गई थीं।
 
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की कथित ‘कम’ जांच की चिंताओं को दूर करने की कोशिश के तहत दावा किया कि यहां पर आईसीएमआर की सिफारिश से तीन गुना अधिक नमूनों की जांच की जा रही है।
 
केंद्र सरकार के नए दिशा निर्देश के मुताबिक बिना लक्षण वाले लोगों को जांच कराने की जरूरत नहीं है। साथ ही प्रयोगशाला की जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों को भी तबतक जांच कराने की जरूरत नहीं है जबतक उन्हें कोई सहरूगण्ता नहीं है या उनकी उम्र 60 साल से अधिक नहीं है।
 
जैन ने कहा कि जांच के बारे में ये नए दिशानिर्देश सोच-समझकर जारी किये गए हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की जांच की जानी चाहिये, उनकी जांच की जा रही है।
 
जैन ने कहा, 'दिल्ली सरकार की पाबंदियों ने कोविड ​​​​-19 के प्रसार को प्रभावित किया है। हम पाबंदियों की समीक्षा करने से पहले तीन से चार दिनों तक स्थिति की निगरानी करेंगे।'
 
महामारी फैलने के बाद से दिल्ली में एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले बृहस्पतिवार को सामने आए थे। बृहस्पतिवार को 28,867 लोग संक्रमित मिले थे। इसके अलावा 31 रोगियों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण दर 29.21 प्रतिशत थी।
 
दिल्ली में बृहस्पतिवार से पहले एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले पिछले साल 20 अप्रैल को सामने आए थे जब 28,395 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।