गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Madhya Pradesh CM Shivraj singh Chouhan told about Lockdown- 4
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : मंगलवार, 12 मई 2020 (18:45 IST)

Lockdown 4.0 : मुख्यमंत्री ने बताया कैसा होगा अगला लॉकडाउन, रेड जोन को भी मिल सकती है छूट

संक्रमण को रोकने के साथ जिंदगी को पटरी पर लाना प्राथमिकता : सीएम शिवराज

Lockdown 4.0 : मुख्यमंत्री ने बताया कैसा होगा अगला लॉकडाउन, रेड जोन को भी मिल सकती है छूट - Madhya Pradesh CM Shivraj singh Chouhan told about Lockdown- 4
भोपाल। राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफेंसिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन पर राज्यों को निर्णय लेने की बात कही है। पीएम ने राज्य सरकारों को अगले लॉकडाउन की रूपरेखा 15 मई तक बनाकर भेजने को कहा है। बैठक में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 17 मई के बाद बदले स्वरूप के साथ लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया।

इसके बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चौथे लॉकडाउन की रूपरेखा को विस्तार से बताया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हमें एक तरफ कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ना है तो दूसरी तरफ आर्थिक गतिविधियों को शुरु कर लोगों के जीवन को पटरी पर भी लाना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी रूपरेखा के अनुसार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये लॉकडाउन बना रहे, परंतु उसका स्वरूप अलग होगा। रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहना चाहिये। ग्रीन जोन में सभी गतिविधियां चालू रहनी चाहिए, ऑरेंज जोन में संक्रमित क्षेत्र छोड़कर गतिविधि चालू रहनी चाहिए, रेड जोन में संक्रमित क्षेत्र तथा बफर जोन छोड़कर गतिविधियां चल सकती हैं।

कोरोना के साथ जीने की आदत डालना होगी - मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी कोरोना संकट कुछ और समय चल सकता है। इसलिए हमें कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी होगी। दो गज की दूरी, मास्क का प्रयोग तथा पूरी सावधानियां रखनी होगी।

रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना आवश्यक - मुख्यमंत्री ने कोरोना से बचाव के लिये रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक दवाओं के प्रयोग से इसे बढ़ाया जा सकता है। प्रदेश में एक विशेष आयुर्वेदिक काढ़ा त्रिकटु के लगभग 1 करोड़ 75  लाख पैकेट्स लोगों को वितरित किये गये हैं। इसके अलावा गाँव-गाँव में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ए.एन.एम., पटवारी, पंचायत सचिव आदि लोगों को कोरोना के विरूद्ध जागरूक कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
AC ट्रेन चलाने से और बढ़ेगा कोरोना वायरस का संक्रमण