बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona virus lockdown child vaccines
Written By
Last Modified: मंगलवार, 12 मई 2020 (18:36 IST)

Lockdown के कारण 5 साल से छोटे 50 प्रतिशत बच्चों को नहीं लग सके जरूरी टीके

Corona virus
नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के कारण देशभर में लॉकडाउन के बीच 5 साल से कम उम्र के करीब 50 प्रतिशत बच्चों के माता-पिता उन्हें टीके नहीं लगवा सके हैं। एनजीओ क्राई के एक अध्ययन में यह बात सामने आई है।
 
 चाइल्ड राइट्स एंड यू (क्राई) ने 22 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ऑनलाइन अध्ययन किया और बच्चों पर महामारी के विभिन्न प्रभावों के बारे में बातचीत की।
 
लॉकडाउन के पहले और दूसरे चरण में सर्वेक्षण कराया गया। देशभर से करीब 1100 माता-पिता ने इसमें भाग लिया और सवालों के जवाब दिए। 
 
अध्ययन के अनुसार देश के सभी क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान को बड़ा झटका लगा है और उत्तरी राज्यों में जिन लोगों ने सर्वे में भाग लिया उनमें 63 प्रतिशत ने टीका नहीं लगवा पाने की बात कही।
 
सर्वेक्षण के निष्कर्ष के अनुसार केवल आधे अभिभावक (51 प्रतिशत) अपने 5 साल से छोटे बच्चों को आवश्यक टीके लगवा पाए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Lockdown 4.0 : मुख्यमंत्री ने बताया कैसा होगा अगला लॉकडाउन, रेड जोन को भी मिल सकती है छूट