मध्यप्रदेश में राज्यसभा चुनाव में वोटिंग करने वाले भाजपा विधायक निकले कोरोना पॉजिटिव, साथी विधायकों में मचा हड़कंप
भाजपा विधायक दल की बैठक में शामिल हुए थे कोरोना संक्रमित विधायक
भोपाल। कोरोना संकट से जूझ रहे मध्यप्रदेश में भाजपा विधायक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। मालवा क्षेत्र से आने भाजपा विधायक और उनकी पत्नी जांच में कोरोना संक्रमित मिली है। नीमच की एक विधानसभा सीट से भाजपा विधायक की कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आने वाले पार्टी के कई विधायक अपनी जांच कराने के लिए राजधानी के जेपी हॉस्पिटल पहुंचे है।
भाजपा विधायक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश में हड़कंप मच गया है। इसकी वजह भाजपा विधायक का शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव में वोटिंग करना है जिसमें प्रदेश के सभी विधायक शामिल हुए थे।
इसके साथ कोरोना पॉजिटिव मिले भाजपा विधायक पिछले दिनों राज्यसभा चुनाव को लेकर पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में हुई विधायक दल की बैठक में भी शामिल हुए थे। विधायक दल की बैठक में पार्टी के सभी बड़े नेताओं के साथ पार्टी के सभी विधायक भी शामिल हुए थे।
बताया जा रहा है कि इस दौरान वह कई साथी विधायकों के साथ पार्टी के बड़े नेताओं के संपर्क में आए थे। इसके साथ वह पार्टी मुख्यालय में दिए गए डिनर में भी शामिल हुए थे।
इससे पहले मध्यप्रदेश में कांग्रेस के युवा विधायक भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे। कोरोना पॉजिटिव कांग्रेस विधायक ने शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव में पीपीई किट पहनकर अपना वोट डालने पहुंचे थे।