गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Lockdown will be removed from 45 districts of Madhya Pradesh
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 मई 2021 (23:42 IST)

MP : 45 जिलों से हटेगा लॉकडाउन, संक्रमण दर 5 प्रतिशत से कम रहने पर ही दी जा सकती है ढील

MP : 45 जिलों से हटेगा लॉकडाउन, संक्रमण दर 5 प्रतिशत से कम रहने पर ही दी जा सकती है ढील - Lockdown will be removed from 45 districts of Madhya Pradesh
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शाम प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इंदौर के साथ भोपाल में 1 जून से कर्फ्यू नहीं खुलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी शक्ति के साथ इस बात की कोशिश कर रहे हैं कि 1 जून से मध्य प्रदेश में जनजीवन सामान्य बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए, परंतु आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश के 7 जिलों में लॉकडाउन रहेगा।

शेष 45 जिलों में कर्फ्यू में ढील दी जाएगी। इंदौर के अलावा भोपाल, सागर, रतलाम, रीवा, अनूपपुर तथा सीधी में लॉकडाउन जारी रहेगा।
इन जिलों की साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से अधिक है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइड लाइन के अनुसार साप्ताहिक औसत संक्रमण की दर 5 प्रतिशत से कम होने की स्थिति में ही कर्फ्यू में ढील दी जा सकती है।
ये भी पढ़ें
यास : भयंकर तबाही, कई मौतें, ओडिशा और बंगाल में भारी नुकसान, 20 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया