• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Lockdown to continue in Punjab from May 18, no curfew
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 मई 2020 (21:49 IST)

पंजाब ने लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाया, 18 मई से हटेगा कर्फ्यू

पंजाब ने लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाया, 18 मई से हटेगा कर्फ्यू - Lockdown to continue in Punjab from May 18, no curfew
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्य में लागू कोविड-19 लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा, लेकिन सरकार कर्फ्यू वाली पाबंदियां हटा लेगी।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि 18 मई से राज्य मे कर्फ्यू नहीं होगा, लेकिन लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा। उन्होंने संकेत दिया कि 18 मई से कुछ हद तक सार्वजनिक परिवहन भी चलने लगेंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 18 मई से और ढील की घोषणा करेगी, लेकिन साथ ही उन्होंने राज्य में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लोगों की मदद मांगी।

सिंह ने कहा कि मैं 18 मई से ज्यादातर दुकानों और छोटे उद्योगों को खोलने की अनुमति दूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरान शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।

शराब की तस्करी पर रोक लगाने के आदेश : मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पुलिस को शराब की तस्करी पर रोक लगाने का निर्देश दिया ताकि नकदी संकट से जूझ रहे राज्य में राजस्व हानि को रोका जा सके।
 
मुख्यमंत्री ने तत्काल उन उपाधीक्षकों और थाना प्रभारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने का आदेश दिया जिनके क्षेत्र में शराब की तस्करी या अवैध तरीके से शराब बनाई जा रही है। (भाषा)