गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. labour going to bihar from Delhi on bicycle dies
Written By
Last Updated : शनिवार, 2 मई 2020 (12:04 IST)

लॉकडाउन में दर्दनाक हादसा, दिल्ली से साइकल से बिहार जा रहे मजदूर की मौत

लॉकडाउन में दर्दनाक हादसा, दिल्ली से साइकल से बिहार जा रहे मजदूर की मौत - labour going to bihar from Delhi on bicycle dies
शाहजहांपुर। कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते साइकल से दिल्ली से बिहार जा रहे एक मजदूर की शाहजहांपुर जिले में मौत हो गई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर प्रवीण कुमार ने शनिवार को बताया कि दिल्ली में रहकर दिहाड़ी मजदूरी कर रहे बिहार के खगड़िया जिले के रहने वाले आधा दर्जन मजदूर लॉकडाउन में वाहन बंद होने के कारण घर जाने के लिए 28 अप्रैल को साइकल से दिल्ली से चले थे।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात ये श्रमिक शहर के ही लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर बरेली मोड़ के पास रुक गए। वहां धर्मवीर (32) की तबियत खराब हुई तो वे अपने साथी को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव गुप्ता ने बताया कि मृतक धर्मवीर का नमूना कोरोना वायरस जांच के लिए भेजा गया है और उसके साथियों को पृथक-वास में रखा गया है। यदि मृतक में संक्रमण की पुष्टि होती है तो अन्य मजदूरों के नमूने भी जांच के लिए भेजे जाएंगे। (भाषा)