मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Kovovax का भारत में परीक्षण शुरू, सितंबर तक उतारे जाने की उम्मीद
Written By
Last Updated : शनिवार, 27 मार्च 2021 (15:29 IST)

Kovovax का भारत में परीक्षण शुरू, सितंबर तक उतारे जाने की उम्मीद

AdarPoonawala
नई दिल्ली। सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने शनिवार को कहा कि भारत में कोविड-19 टीके कोवोवैक्स का नैदानिक परीक्षण शुरू हो गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस टीके को इस साल सितंबर तक उतारा जा सकता है।

 
अगस्त, 2020 में अमेरिका की वैक्सीन कंपनी नोवावैक्स इंक ने एसआईआई के साथ लाइसेंस करार की घोषणा की थी। नोवावैक्स ने यह करार अपने कोविड-19 वैक्सीन कैंडिडेट एनवीएक्स-सीओ2373 के विकास और वाणिज्यिकरण के लिए किया है। यह टीका भारत और निचले तथा मध्यम आय वर्ग के देशों को उपलब्ध कराया जाएगा।  पूनावाला ने ट्वीट किया कि कोवोवैक्स का भारत में परीक्षण शुरू हो गया है।

 
इस वैक्सीन का विकास नोवावैक्स और सीरम इंस्टिट्यूट द्वारा भागीदारी में किया जा रहा है। इस टीके का अफ्रीका और ब्रिटेन में कोविड-19 के प्रकार के खिलाफ परीक्षण किया गया है। इसकी कुल दक्षता 89 प्रतिशत पाई गई है। हमें उम्मीद है कि इस टीके को सितंबर 2021 तक पेश किया जा सकेगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Children’s writer: ‘हेनरी हगिंस’ की मशहूर लेखिका बेवर्ली क्लीयर का 104 वर्ष की उम्र में निधन