शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. kerala Coronavirus Update
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 अगस्त 2021 (21:03 IST)

केरल में Corona के 23500 नए मामले, 116 और संक्रमितों की हुई मौत

केरल में Corona के 23500 नए मामले, 116 और संक्रमितों की हुई मौत - kerala Coronavirus Update
तिरुवनंतपुरम। केरल में बुधवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 23,500 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 36,10,193 हो गए, जबकि 116 और मौतों के साथ वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 18,120 हो गई।

राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि मंगलवार से अब तक 19,411 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, जिससे कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 34,15,595 हो गई है और राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,75,957 है।

पिछले 24 घंटे में 1,62,130 नमूनों की जांच की गई और टीपीआर 14.49 प्रतिशत पाया गया। अब तक 2,89,07,675 नमूनों की जांच की जा चुकी है। इन नए मरीजों में 109 स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं। राज्य के विभिन्न जिलों में फिलहाल 4,85,480 लोग निगरानी में हैं।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
RajyaSabha : सदन की मर्यादा तार-तार, नायडू की भावुक अपील बेअसर, पेपर फाड़कर फेंके गए, विपक्ष का आरोप- महिला सदस्यों के साथ मार्शल ने की धक्का-मुक्की